Arogya Setu India COVID-19 Tracker App: भारत सरकार का कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप्प आरोग्य सेतु 50 लाख से ज्यादा लोगो ने किया डाउनलोड।
Arogya Setu |
आरोग्य सेतु ऐप्प लांच के बाद अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार इनस्टॉल किया जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान ऐप्प का नाम Corona Kavach नाम दिया गया था। बता दे कि ऐप्प नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा डेवलप किया गया है। भारत सरकार लोगो को मैसेज भेज कर स्मार्टफोन पर ऐप्प डाउनलोड करने के लिए कह रही है
Arogya Setu App: क्या है
आरोग्य ऐप्प का संस्कृत में मतलब है। ब्रिज ऑफ हेल्थ। ऐप्प का उद्देश्य यह है कि इस बात की जानकारी देगा कि आप जाने अनजाने में आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए है या फिर नहीं।ऐप्प लोगो को Coronavirus से बचने के लिए टिप्स भी प्रदान करता है। ऐप्प फ़ोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर की मदद से यूजर की मूवमेंट को डिटेक्ट करता है। यह यूजर को ट्रैक कर संक्रमित लोगो के संपर्क में आने से नोटिफाई करता है।
ये भी पढ़े:- बिहार से बाहर फंसे लोगों को मिल रहा है ₹.1000/- बस करे ये काम
इतने भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट
Arogya App अभी 11 भाषाओं में उपलब्ध है। जिसमें हिंदी,अंग्रेजी,पंजाबी,गुजराती,बंगाली,तमिल समेत कुछ अन्य भाषाओ के लिए सपोर्ट शामिल है।Arogya Setu App: ऐसे करे डाउनलोड
ऐप्प पर रजिस्टर करते हुए आपको व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होती है। ऐप्प दावा करता है कि डेटा केवल भारत सरकार के साथ शेयर किया जाएगा। किसी थर्ड पार्टी के साथ नहीं है।1) ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर/ऐप्प स्टोर पर जाए
2) सर्च बार में Arogya setu लिखकर सर्च करें।
3) उस ऐप्प पर क्लिक करे जिसपर लिखा दिखाई दे की ऐप्प को MetiY द्वारा डेवलप किया गया है।
0 टिप्पणियाँ