प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट देशवासियों से क्यो मांगी है?
प्रधानमंत्री मोदी जी |
और अब प्रधानमंत्री जी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक घर के दरवाजे,बालकनी से दिया ,टॉर्च और मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। कोरोना के चेन तोरने में रामबाण है इससे 130 करोड़ महाशक्ति का उजागर होगा। उन्होंने ये भी कहा सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा कभी भी ना लांघे घर से बाहर ना निकले। सम्पूर्ण lockdown के आज पूरे 9 दिन हो चुके है। आज 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश को संबोधित किया। उन्होंने जनता से 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिया,टॉर्च, मोमबत्ती, और मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। जैसा आप सब जानते ही है कि 22 मार्च को ‛5 बजे 5 मिनट तक ताली बजाकर' पूरे देशवासियों ने डॉक्टरों को सलामी दी और हम सबने अपनी एकता को भी दिखाया। और 24 मार्च को सम्पूर्ण lockdown का ऐलान किया गया था।
तो ‛5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट' अपने देश के नाम जरूर दे.
धन्यवाद,
0 टिप्पणियाँ