बिहार राज्य निवासी जो बाहर फंसे है उन्हें मिल रहा है ₹.1000/-
नीतीश कुमार |
मुख्यमंत्री राहत कोष,बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग,बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि ₹.1000/- दी जाएगी। इसे प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल app कोरोना सहायता बिहार [ Bihar corona sahayata] डाऊनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करे।
यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना के चलते फसे हुए है इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है
1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य के किसी ब्रांच में हो
3. लाभार्थी के फोटो (सेल्फी)
बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप्प👇
Bihar Corona Sahayata
In Playstore
डाऊनलोड करने के बाद इनस्टॉल करले और ओपन करे ओपन करने के कुछ इस तरह दिखेगा
यहाँ आपको दो ऑप्शन दिख रहा होगा आपको आपको पंजीकरण के लिए आगे बढिए पर क्लिक करना है।
जैसा कि आपको दिख रहा होगा अपना जिला चुनने के लिए ऑप्शन मिल रहा आपको अपना सभी डिटेल्स फ्लिप कर लेना है और सत्यापन करे पर क्लिक का देना है।
उसके बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स आधार कार्ड की फ़ोटो और एक सेल्फी अपलोड कर देना है फिर एक OTP की माध्यम से रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ