मुख्यमंत्री ने सभी राशन कार्डधारकों को कोरोना सहायता के रूप में ₹1,000/- रु प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक एकाउंट में DBT के माध्यम से भुगतान की योजना का शुभारंभ किया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा Lockdown की स्थिति को निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में ₹1,000/- रु प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक एकाउंट में DBT के माध्यम से भुगतान की योजना का शुभारंभ किया।
सबसे पहले आपको chrome browser में जाके search करना है।- rpds.bihar.gov.in
epds करने के बाद आपको पहले वाला साइट को open कर लेना तो कुछ इस तरह का दिखेगा यहाँ पर आपको एक option दिख रहा होगा राशनकार्ड नंबर इनमे आपको अपना राशन नम्बर दर्ज करके सर्च कर देना है। और फिर आपको लाभार्थी का नाम दिखेगा। याद रखिए जिस लाभार्थी का नाम आपको दिखेगा उसी के account में पैसे आएंगे.
नीतीश कुमार |
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा Lockdown की स्थिति को निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में ₹1,000/- रु प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक एकाउंट में DBT के माध्यम से भुगतान की योजना का शुभारंभ किया।
कैसे मिलेगा इसका लाभ:-
वैसे राशन कार्डधारी जिनका आधार संख्या डाटा बेस में उपलब्ध है। उनके अकॉउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। और अब बात आती है कि हम पता कैसे करे कि हमारा राशनकार्ड आधार संख्या डाटा बेस में है कि नहीं तो घबराने की जरूरत नही है। आप अपने मोबाइल फ़ोन से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको एक साइट पर जाना होगा।सबसे पहले आपको chrome browser में जाके search करना है।- rpds.bihar.gov.in
rpds.bihar.gov.in |
epds करने के बाद आपको पहले वाला साइट को open कर लेना तो कुछ इस तरह का दिखेगा यहाँ पर आपको एक option दिख रहा होगा राशनकार्ड नंबर इनमे आपको अपना राशन नम्बर दर्ज करके सर्च कर देना है। और फिर आपको लाभार्थी का नाम दिखेगा। याद रखिए जिस लाभार्थी का नाम आपको दिखेगा उसी के account में पैसे आएंगे.
जिनका आधार संख्या राशनकार्ड डाटा बेस में उपलब्ध नहीं है:-
वैसे व्यक्ति जिनका आधार संख्या राशनकार्ड डाटा बेस में उपलब्ध नहीं है अपने मोबाइल द्वारा आधार संख्या आपदा प्रबंधन के वेबसाइट http://aapda.bih.nic.in/fooddbt के माध्यम से दे सकते है। फिलहाल ये वेबसाइट अभी काम नहीं कर रहा है। हालांकि ये वेबसाइट जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
अभी मुख्यमंत्री राहत कोष,बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार से बाहर फंसे लोगो को सहायता राशि ₹.1000/- दी जा रही है। अगर आप इस कोरोना महामारी में बिहार से बाहर किसी अन्य राज्य या शहर में फंसे है। तो इसका लाभ जरूर ले। अधिक जानकारी के लिए निचे पढें.👇
0 टिप्पणियाँ