दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज में 2361 लोगों में शामिल थे बिहार के 81 लोग
निजामुद्दीन मरकज |
सुपर पावर कहे जाने वाला देश अमेरिका आज coronavirus के कारण काफ उठा है। दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके अमेरिका में और सभी देश इस महामारी से लड़ रहे है इन सभी देशों के मुकाबले हमारे देश में coronavirus बहुत कम था। इन सभी देशों के हालात को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 दिन के सम्पूर्ण lockdown का ऐलान कर दिया था। लेकिन फिर भी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में 12-13 मार्च के आसपास देश-विदेश से हजारों लोग एकत्रित हुए थे. इनमें काफी लोग चले गए और कुछ रूक गए रुकने वालों की संख्या 2361 थी जिनमें 17 देश, 19 राज्यों के लोग शामिल हुए थे। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि इन 19 राज्यों के लोगों के द्वारा coronavirus कहाँ-कहाँ फैला होगा। अब हालात ऐसा है कि जहाँ भारत में coronavirus की आंकड़ा बहुत ही कम था वहाँ सीधे डबल हो गया। और इस सभी का जड़ है ये निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद जिसने कानून का उल्लंघन किया।
पुलिस ने सरकार के निर्देशों का उल्लघंन करने के आरोप में मौलाना साद और कई अन्य के खिलाफ IPC की धारा 269,270,271,120-बी और महामारी रोग अधिनियम-1897 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.
मौलाना साद |
बिहार में अब तक 24 लोग संक्रमित
तबलीगी जमात में शामिल थे बिहार के 81 लोग जिनमें से 30 लोगों की ट्रैकिंग हो गई है पटना के 17, और बक्सर के 13 51 का पता नहीं चला।
0 टिप्पणियाँ