प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) अकाउंट कैसे खोले? Apply jan-dhan yojna Online Account opening

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के क्या है हमें क्यों जन-धन खाता खुलवाना चाहिए। तो आइए जानते है

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY)
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) भारत में Financial Inclusion का राष्ट्रीय मिशन है। और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना और परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना की घोषणा 14 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को भरतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस परियोजना की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने सभी बैंकों को ईमेल भेजा जिसमें उन्होंने हर परिवार के लिए बैंक खाता को राष्ट्रीय प्राथमिकता घोषित किया और सात करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने और उनका खाता खोलने के लिए सभी बैंकों को कमर कसने को कहा। योजना के उदघाटन के दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाता खोले गए।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहद एक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

यदि आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध है तो अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है। वैसे तो आधार कार्ड सब के पास होता ही है। लेकिन अगर किसी कारणवस आधार कार्ड उपलब्ध नही है, तो निम्न में से कोई भी अधिकारीक वैध दस्तावेज आवश्यक है:-
• मतदाता पहचान पत्र
• ड्राइविंग लाइसेंस
• पैन कार्ड
• पासपोर्ट
• नरेगा कार्ड

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत विशेष लाभ-

• जमा पर ब्याज
• लाख का दुर्घटना बीमा कवर
• 30,000/-रुपए के जीवन बीमा कवर
• भारत भर में पैसे का आसान स्थांनातरण
• कोई न्यूनतम शेष आवश्यक नहीं है
• पेंशन तक पहुंच, बीमा उत्पादों
• सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
• 5,000/-तक कि ओवरड्राफ्ट सुविधा केवल प्रतिघर में एक खाते में उपलब्ध है। अधिमानतः घर की महिला

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के लाभ-

• खाता शून्य बैलेंस से खोला जा सकेगा।
• मनरेगा,सामाजिक सुरक्षा योजना,सामाजिक पेंशन योजना आदि जैसे सरकारी योजनाओं से ग्राहक को मिलने वाली राशि सीधे उसके खाते में जमा होगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगा।
• प्रत्येक खाता धारक को रु.5000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।
• खातों के साथ बीमा का लाभ होने के कारण ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।
• बैंको में कम लागत की जमाराशि बढ़ेगी।
• एटीएम,मोबाईल एवं इंटरनेट बैंकिंग,क्रेडिट/डेबिटकार्ड आदि का चलन बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) अकाउंट कैसे खोले-Apply jan-dhan yojna Online Account opening-


Offline-

इस अकाउंट को कही से भी खुलवा सकते है किसी बैंक के मेन ब्राँच से खुलवा सकते है। CSP ब्रांच से खुलवा सकते है या फिर किसी भी तरह का बैंक आउटलेट है वहाँ पर अगर saving Account खोलने की प्रक्रिया जारी है तो वहाँ पर आप जन-धन योजना के तहद saving account खुलवा सकते है.
दोस्तो घबराने की जरूरत नही नॉर्मली जैसे आप बैंक में saving account खुलवाते है वैसे आप को एक फ्रॉम फ्लिप करना है। साथ में डॉक्यूमेंट, दो फ़ोटो और signature करना है। उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट verify किया जाएगा और उसी समय आप Saving Account खोल दिया जाएगा। 

Online-

दोस्तों Online Saving Account खोलने के लिए मैने इंटरनेट के सभी जगह ढूंढा। बहुत सारे बैंको के वेबसाइट पर गया लेकिन कही भी जन-धन योजना का Saving Account खोलने का सर्विस नही है। ऐसा कोई भी सर्विस नही है जिससे आप Online जन-धन योजना का Saving Account खुलवा सकते है। तो दोस्तों यहाँ पर आप ये जान लीजिए कि जन-धन योजना Saving Account आप सिर्फ Offline खोल सकते है Online नहीं.




x

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ