पीएम मोदी का ऐलान, 19 दिन का Lockdown

Lockdown-1 से कितना अलग है Lockdown-2

पीएम मोदी का ऐलान, 19 दिन का Lockdown
प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी:  आज के संबोधन में कहा मैं जानता हूं। की lockdown में आपने कितनी दिक्कते काटी है। किसी को खाने की किसी को जाने की मैं आप सब को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

आज पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रही है भारत में 550 केस था। तब 21 दिन का Lockdown लगाया गया था। भारत ने समस्या देखते ही फैसला लिया अन्य देशों के मुकाबले भारत की हालत बेहतर है। अनुभवो से साफ है की जो रास्ता चुना है वह रास्ता सही है।

PM ने lockdown को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा हमें तय करना है। कि कहीं भी नया केस न हो। हमें lockdown का अनुशासन से पालन करना है। राज्य सरकारों ने भी बहुत अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है।

 जिस राज्य या क्षेत्र में  मामले बहुत कम देखे जायेंगे। वहां 20 अप्रैल से कुछ छोटे होंगी। अगर एक भी नया केस मिला तो बाहर निकल ने की शर्तें बहुत कठोर होगी।

PM मोदी की 7 बड़ी बातें

1) बुजुर्गो का ज्यादा ध्यान रखें
2) आरोग्य सेतु मोबाईल ऐप्प का इस्तेमाल करें
3) गरीब परिवार का ख्याल रखें
4) सामाजिक दूरी का पालन करें
5) आयुष विभाग की बात मानें
6) किसी को नौकरी से ना निकालें
7) कोरोना योद्धाओं का मदद करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ