लगातार चल रहा है। patna poster war जवाब-सवाल में लगाये जा रहे नये-नये पोस्टर।
Patna poster war |
बिहार: की राजधानी पटना में नये साल से ही सियासी poster war सत्ता और विपक्ष में जारी है। गुरुवार को पटना शहर के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाया गया था। जिसमें लालू-राबड़ी और नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल को दिखया गया था। जिसमें लालू-राबड़ी शासन को जंगल राज और नीतीश कुमार के काल को सुशासन काल बताने की कोशिश की थी।
विस्तार से पढ़े:- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का वॉर हो गया शुरू।
और इसी के जवाब में RJD ने एक नया पोस्टर जारी कर दी है। RJD कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सिर पर झूठ की टोकरी को दिखाया गया है। पोस्टर में दिखाया गया है। एक नेता चप्पल तो दूसरे नेता जूता पहनकर हत्या,घोटाला,महंगाई सूखा,शराब,माफिया,रेप जैसी टोकरी लेकर झाड़ियो से होकर गुजर रहे है। नीतीश कुमार के कंधे पर CM की कुर्सी टंगी दिखाई गई है। पोस्टर में दोनों ने जिस टोकरी को सिर पर उठाया है। उसे झूठ की टोकरी का नाम दिया है। टोकरी में सुरक्षा,भरोसा,छात्रवृत्ति, रोजगार जैसी नारे रखे है।
RJD ने दूसरे पोस्टर में भी 15 साल बनाम 15 साल की तूलना करते हुए लालू-राबड़ी राज को गरीबों का राज और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज को अपराधियों का राज कहा है।
0 टिप्पणियाँ