जाने क्या है। बिहार वापस जाने की पूरी प्रक्रिय

Special Train में आप तभी सवार हो पाएंगे, जब आपके मोबाईल पर आएगा ये मैसेज

 बिहार वापस जाने की पूरी प्रक्रिया
 बिहार वापस जाने की पूरी प्रक्रिया

 बिहार के 25 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं, प्रवासी मजदूर बिहार से बाहर जैसे, दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, और भी अलग-अलग राज्यों में फंसे है. और बिहार सरकार ने पहले बोल दिया कि हमारे पास इतना संसाधन नहीं कि हम इतने लोगो को बस से ला सके. इसलिय बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से special Train चलवाने की मांग की और केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है.

 बिहार वापस जाने की पूरी प्रक्रिया
 बिहार वापस जाने की पूरी प्रक्रिया


क्या Special Train के लिए टिकट लेना पड़ेगा

टिकट लेने के लिए आपको लाइन में नहीं लगनी है. ना ही आपको टिकट मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. प्रत्येक राज्य में एक DM ऑफिसर को चिन्हित किया गया है. जिनका काम है। कि प्रवासी, मजदूर की जानकारी ले कर उन्हें वापस अपने राज्य भेजा जाए। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाईल पर एक मैसेज आएगा। जिसमें आपका नाम और आपके साथ जो भी होगा उनका नाम होगा। एक बात याद रखे यही मैसेज आपको ट्रेन में सवार करवाएगा। जंहा से आप जा रहे उसके समान्य स्लीपर का जो भाड़ा होगा वो आपको देना होगा। इसके साथ 50 रु ज्यादा देना होगा। जिस राज्य से आप वापस आ रहे है. वहाँ की राज्य सरकार खाने की व्यवस्था करेगी जिसमें आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा. और ये Special Train नॉनस्टॉप रहेंगी.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. कोलकाता में फंसे हुए प्रवासी मजदूर के बारे में सरकार कब सोचेगी याहा भुखमरी के नौबत आगई हैं करोना से पहले भुख से लोग मर जाएंगे

    जवाब देंहटाएं