बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का वॉर साल के पहले महीने से हो गया शुरू। बिहार के पोस्टर वॉर में एक और नया पोस्टर आखिर किसने लगाया होगा ये पोस्टर।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 |
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद महागठबंधन का बिहार में भी हौसला बुलंद है। वही NDA झारखंड के हार को भुलाकर नई साल में नइ शुरुआत करना चाहती है। JDU और RJD के चल रहे वॉर में पटना के इनकम टैक्स के चौराहे पर एक पोस्टर लगा है। इसमे लालू-राबड़ी और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। जिसमें लिखा है । हिसाब दो-हिसाब लो इस पोस्टर में लालू-राबड़ी और मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल को फ़ोटो के माध्यम से दिखाया गया है। जिसमें लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में टूटी-फूटी सड़के, अशुद्ध पानी,चारा घोटाला इत्यादि। दिखया गया है। और दूसरी ओर नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में अच्छी सड़के,शुध्द पानी,अच्छी शिक्षा,24 घंटा बिजली इत्यादि। इसकी तुलना करते हुए लिखा है। 15 साल बनाम 15 साल। हालांकि अभी तक इस पोस्टर के बारे में पता नही लगा है। लेकिन हाल ही में RJD ने नीतीश कुमार से हिसाब मांगा था। तो जवाब में ये पोस्टर लगाया गया हो। इस पोस्टर के बारे में RJD नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जनता सब जानती है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 |
ये भी पढ़े:- प्रशांत किशोर ने बिहार बीजेपी सुशील मोदी पर किया पलट वार।
2020 बिहार विधानसभा के लिए चुनावी वर्ष है। और इस चुनावी वॉर में आप को बिहार के सड़क पर पोस्टर ना दिखे ये हो ही नहीं सकता।
0 टिप्पणियाँ