बिहार पर बनी फिल्में जिन्हें मिला नेशनल अवार्ड| क्या आप जानते है?
बिहार पर बनी फिल्में बहुत सारी है और हमेशा बनती भी रहती हैं| आज हम कुछ उन्ही फिल्मो के बारे में बात करेंगे जो हमारे बिहार में बने और नेशनल अवार्ड भी जीते|
1. Gangaajal:-
Gangaajal |
इस फ़िल्म में अजय देवगन और ग्रसीय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है| यह फ़िल्म साल 2003 में प्रकाश झा द्वारा बनाई गई है! भागलपुर में कैदियों की आँख फोरने की सच्ची घटना पर आधारित इस फ़िल्म में अजय देवगन एक ईमानदार sp का किरदार शानदार तरीके से निभाया है| गंगाजल को सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फ़िल्म के लिए नेशनल फ़िल्म अवार्ड से नवाजा गया है"!
2. Shool:-
मनोज बाजपेयी और रबीना टंडन की ये फ़िल्म लिखा और प्रोड्यूस किया था! रामगोपाल वर्मा ने| और फ़िल्म के निर्देशक थे ई निवास 1999 में बनी ये फ़िल्म जो बिहार की राजनीति और उसके अपराधीकरण पर बनी थी| जिसमे एक ईमानदार पुलिस और उसके परिवार की जिंदगी उलझ जाती है! इस फ़िल्म ने बेस्ट हिंदी फीचर्स के लिए नेशनल फ़िल्म अवार्ड जीत था|
3. Ganga of Wasepur-1 or 2:-
गैंग्स ऑफ वासेपुर 1और 2 अनुराग कश्यप के इस फ़िल्म मनोज बाजपेयी, नवाज उद्दीनसिध्कि, रिचा चढ़ा,हूमा कोरेसी, तिग्मांशु धोलिया,पीयूष मिश्रा और पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग वाली इस फ़िल्म में जबरदस्त डॉयलोग है| जिन्हें लोग हमेशा याद करते है! फ़िल्म में झारखंड के धनबाद में कोल माफिया के दो परिवार के खानदानी दुश्मनी को शानदार तरीके से दिखाया गया| इस फ़िल्म के पहले पार्ट को को बेस्ट ऑडियोग्राफी नेशनल अवार्ड तो दूसरे पार्ट को नवाज उद्दीनसिध्कि को स्पेशल जुड़ी से नवाजा गया है|
4. Antardwand:-
बिहार में होने वाली जबरिया शादी पर आधारित ये फ़िल्म 2010 में आई थी! अंतर्द्वंद एक शानदार फ़िल्म थी फ़िल्म में विनय पाठक और अखिलेन्द्र मिश्रा की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है! इस फ़िल्म को सामाजिक मुदो पर बनी बेस्ट नेशनल फ़िल्म अवार्ड मिला|
0 टिप्पणियाँ