कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले ने कई जगहों को बना दिया हॉटस्पॉट।
हॉटस्पॉट |
क्या है हॉटस्पॉट
हॉटस्पॉट का मतलब यह है कि जहाँ सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा रहे है।उन जिलों के मोहल्ले पूरी तरह सील रहेगा.
• हॉटस्पॉट घोषित किये गए जिन इलाकों को सील किया गया है वहाँ लोगो को घर से बाहर निकलने की अनुमति नही है.
• सरकार ने कॉल सेंटर जारी किया है। जहाँ लोग जरूरते की चीजें आर्डर कर सकते है.
• सब्जी और फलों के बाजार जहां लोगो की भीड़ जुटने की संभावना है। वो भी बंद रहेगी.
•इलाके से बाहर निकले की अनुमति नही है.
• किस जिले में कितने हॉटस्पॉट
नोएडा- 12गाज़ियाबाद- 13
आगरा- 22
फ़िरोज़ाबाद- 3
कानपुर- 12
लखनऊ- 12
वाराणसी- 4
सहारनपुर- 4
शामली- 3
मेरठ- 7
बरेली- 1
बुलंदशहर- 3
सीतापुर- 1
बस्ती- 3
महाराजगंज- 4
• मध्यप्रदेश- 3
• राजस्थान- 3
• मुम्बई - 381
• दिल्ली - 25
0 टिप्पणियाँ