bihar:online apply income certificate आय प्रमाण पत्र


bihar:online apply income certificate
bihar:online apply income certificate

आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र एक सरकारी दस्तावेज है। जो कि किसी भी व्यक्ति की Income आय को रिकॉर्ड करता है। आय प्रमाण ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीके से बनाया जा सकता है। जैसे आप सब को पता ही होगा। ऑफलाइन जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट या तहसीलदार आदि। द्वारा बनाया जाता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन के माध्यम बतायेंगे।

बिहार आय प्रमाण (bihar Income Certificate) बनवाने के लाभ

  •  सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए।
  • विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु।
  • सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए।
  • अन्य सरकारी योजना के लिए।

बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

bihar Income Certificate ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन दो प्रकार से कर सकते है।

1. CSC (Common Service Center) केंद्र के माध्यम से -

नजदीकी किसी CSC केंद्र में दस्तावेज के साथ जाकर करवा सकते है।

2. Online अपने मोबाइल से-

  •  आवेदक को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा। Serviceonline.bihar.gov.in
  •  online आवेदन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नम्बर डाले और पंजीकृत मोबाइल पर आए कोड को डाले।
  • फॉर्म जमा कर देना है।
  •  फॉर्म जमा करने पर आवेदक को एक आईडी प्राप्त होगी। जिससे आवेदक अपने आवेदन status को चेक कर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ