Bihar krishi yojna 2020 के तहत किसानों को गोदाम निर्माण करवाने हेतु सरकार दे रही है। 5-9 लाख रुपये। जल्द करे ऑनलाइन आवेदन
गोदाम निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन |
ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि
योजना की शुरुआत- 8/12/2020अंतिम तिथि- 15/1/2020
Bihar krishi yojna गोदाम निर्माण के लाभ
सामान्य कोटि- 5 लाख प्रति इकाई लागत का 50% जो भी कम हो।अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 9 लाख प्रति इकाई लागत का 75% जो भी कम हो।
Bihar krishi yojna 2020 ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- सभी दस्तावेज का फॉर्मेट JEPG में होना चाहिए।
- किसान पंजीकरण नंबर
- भूमि का दस्तावेज जिस भूमि पर गोदाम बनेगा।
- आवेदक का हस्ताक्षर
- आवेदक का फोटो
ये भी पढ़े:-बिहार शौचालय ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
online आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले Dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- online आवेदन करे पर जाकर गोदाम निर्माण के लिए आवेदन पर क्लिक करना है।
Bihar krishi yojna 2020 |
- आगे आपको किसान पंजीकरण संख्या डाल कर search करना है। जो कि 13 अंको का होता है।
- अब आपको जमीन की सारी जानकारी भर देना जिस जमीन पर गोदाम बनवाना चाहते है।
- आगे आपको Get Otp पर क्लिक कर देना है। जिस मोबाइल नम्बर से किसान पंजीकरण करवाया होगा। उस पर 4 digit अंक का आया होगा इसे भर कर apply कर दे।
- इसके बाद आपको अपनी डाक्यूमेंट्स upload करके Submit कर देना है।
- जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा पूर्ण रूप से जांच के बाद भुगतान DBT के माध्यम से लाभुक किसानों को दी जाएगी।
ये भी पढ़े:-bihar:online apply income certificate
0 टिप्पणियाँ