MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का निधन हो गया।

 मसालों के बादशाह देश की दिग्गज मसाले कंपनी MDH (Mahshian Di Hatti Private Limited) के मालिक और सीईओ महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का निधन आज 3 नम्बर 2020 को हो गया।

महाशय धर्मपाल गुलाटी
महाशय धर्मपाल गुलाटी


आपने अक्सर TV पर MDH के ऐड देखे होंगे। गुलाटी जी खुद अपने प्रोडक्ट का का ऐड करते थे। MDH मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैला की भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्टरियां है।

महाशय धर्मपाल गुलाटी जी की जीवनी

धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। भारत पाकिस्तान बटवारा के समय उनका परिवार भारत आ गया।  MDH के संस्थापक उनके पिता चुन्नी गुलाटी थे। 

महाशय धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली में कई जगह दुकाने खोली जैसे, करोल बाग, चांदनी चौक, आदि। 1959 में गुलाटी ने MDH (Mahshian Di Hatti Private Limited) के स्थापना के लिए कृति नगर, नई दिल्ली में जमीन खरीदी।

2017 में गुलाटी भारत के सबसे अधिक भुगतान करने वाले सीईओ बने। उन्होंने कुछ वर्ष के बाद वेतन के रूप में 21 करोड़ का घर लिया था। 

2019 में भारत सरकार ने गुलाटी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से सम्मानित किया।

आ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ