its my life hindi movie 13 साल के बाद कपिल शर्मा की पहली फ़िल्म।


its my life hindi movie
its my life hindi movie

ईट्स मैं लाइफ (its my life) मूवी को 2007 में ही पूरा कर लिया गया था. लेकिन फ़िल्म की रीलीज में अड़चनें आने के कारण फ़िल्म को रीलीज नहीं किया गया था. लेकिन अब 13 साल के बाद टीवी पर रीलीज होने जा रही है.

फ़िल्म में कास्टिंग की बात करें तो- 

हरमन बावेजा, जेनेलिया, नाना पाटेकर, कपिल शर्मा, संजय कपूर, असरानी, आदि।

निर्देशक- अनीस बाज़मी

संगीत- DSP, शंकर-ईशान- लॉय

निर्माता- बोनी कपूर,श्रीदेवी

कहानी- भास्कर, अब्बुरी रवि

हरमन बावेजा की फिल्मी सफर

हरमन बावेजा की पहली फ़िल्म 2008 में लव स्टोरी 2050 (Love Story 2050) आई थी. इस फ़िल्म को उसके पिता हैरी बावेजा ने बनाया था. हालांकि ये मूवी कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद 2009 में दो फिल्में आई दोनों ही पीट गई. इनकी आखरी मूवी 2014 में सनी देओल के साथ आई जिसका नाम ढिश्कियाऊं (Dishkiyoon) था. इसके बाद इन्होंने एक अभिनेता के रूप में फिल्मों से दूरी बना ली.

कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म

 13 साल पहले जब कपिल शर्मा कॉमेडी करियर में स्ट्रगल कर रहे थे. उस दौरान उन्हें फ़िल्म में काम करने का मौका मिला कपिल शर्मा इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन किसी कारण ये फ़िल्म रीलीज नहीं हो सकी लेकिन अब ये फ़िल्म टीवी के ज़ी सिनेमा (Zee Cinema) चैंनल पर रीलीज होने जा रही है.

फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी तेलुगु में बनी एक हिट फिल्म बोम्मरिल्लु (Bommarillu) का हिंदी रीमेक जो कि 2006 में रीलीज हुई थी. फ़िल्म की कहानी एक पिता और बेटे की बीच की है. जिसमें पिता की चिंता और अपने बेटे के जीवन में कुछ ज्यादा दखल अंदाजी के कारण कुछ ऐसी परिस्थिति पैदा करती है. जो इस फ़िल्म को भरपूर पारिवारिक बनाती है.

ये भी पढ़े:- Bollywood के मशहूर बिहारी गायक,जिनके गानों पर झूमता है।पूरा देश


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ