किसान-पुरस्कार-कार्यक्रम-2020-21
किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसान सम्मान कार्यक्रम योजना राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है। जिसके माध्यम से बिहार के किसानों को सशक्त और स्वावलंबी बनाया जाएगा। इसलिए किसान सम्मान कार्यक्रम 2020-21 के अंर्तगत प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर कृषि के संबंध क्षेत्रों में उदासीनता, पशुपालन, मत्स्यपालन और डेरी आदि में कार्यो को बढ़ाने के लिए किसान पुरस्कार योजना का उद्घाटन किया गया है।
पुरस्कार का विवरण- समारोह आयोजित करने पर किसानों को निम्न रूपों में पुरस्कृत किया जाएगा
स्तर नगद पुरस्कार
प्रखंड स्तर- 10,000 रु- किसान श्रीजिला स्तर- 25,000 रु- किसान गौरव
राज्य स्तर- 50,000 रु- किसान श्रेष्ठ
पंजीकृत किसान ही कर सकता है आवेदन-
आवेदन करने के लिए किसान को पंजीकरण कराना जरूरी है। बिना पंजीकृत किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकता इसलिए अपना पंजीकरण इस योजना में कर ले। ताकि किसी भी परेशानी का कोई असर नहीं हो।
आवेदन में लगने वाले कागजात-
- किसान की फोटी का स्कैन कॉपी
- आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र स्कैन कॉपी
- किसान के हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी
- ये सभी jpg फॉर्मेट अपलोड अपलोड होंगे।
ऑनलाइन आवेदन-
किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2020-21, ऑनलाइन आवेदन बामेटी अथवा dbtagriculture.bihar.gov.in के पोर्टल पर जा कर सकते है। किसान भाई अपने जिला कृषि पदाधिकारी/प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक निर्देशक से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते है.
0 टिप्पणियाँ