नहीं रहे इरफान खान, 54 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड से सबसे शॉकिंग न्यूज़ नहीं रहे इरफान खान.

इरफान खान

इरफान खान


गुजर गया इरफान खान की जिंदगी की ‛कारवां' जी हां आज मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ निधन। टूट गया सभी का दिल नही रहे हमारे बीच ‛पान सिंह तोमर’ दरसअल इरफान खान कैंसर के बीमारी से लड़ रहे थे। कल हालात गंभीर होने पर मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. 

टीवी से करियर की शुरुआत हॉलीवुड तक सफर

इनका जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। टीवी से करियर की शुरुआत करने के बाद साल 1998 में फ़िल्म ‛सलाम बॉम्बे’ से  बॉलीवुड में कदम रखने के बाद इन्होंने सब का दिल जीत लिया. ‛पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवार्ड, ‛हासिल’ के लिए फिल्मफेयर, 'लाइफ इन मेट्रो' के लिए फिल्मफेयर, और ‛हिंदी मीडियम’ के लिए भी फिल्मफेयर आवर्ड मिला. हॉलीवुड में उन्होंने माइटी हार्ट और जुरासिक पार्क जैसे ऐतिहासिक फिल्मों में काम करके हॉलीवुड तक को भी अपनी एक्टिंग का दीवाना बना लिया.

बॉलीवुड के सितारों ने दी श्रदांजलि

इरफान खान के निधन के बाद अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार, अनुपम खेर,परेश रावल समेत बॉलीवुड के दिग्जजों ने श्रधांजलि दी.

1995 में लेखक सुतापा सिकदर से शादी की इनके दो बेटे भी है। बाबिल और आयान

We Love you sir Forever


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ