बिहार का सिवान जिला क्यों बना कोरोना हॉटस्पॉट.
बिहार में सिवान जिले का पंजवार गांव बना कोरोना हॉटपॉट |
बिहार में सिवान जिले का पंजवार गांव बना कोरोना हॉटपॉट। बिहार में कुल 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें जिसमें 23 तो पंजवार गांव का ही है.
21 मार्च के आसपास दो व्यक्ति खाड़ी से लौटे थे. इनमें से इस युवक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था.
लेकिन ओमान से लौटे एक सख्श ने क्वारंटीन नहीं किया था.
उसने अपनी ट्रेवल्स हिस्ट्री छिपाई थी। वो व्यक्ति लगातार अपने गांव के दोस्तों से मिलता रहा और अपने परिवार वालो के संपर्क में रहा.
3 अप्रैल को आए जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि इसी युवक के कारण संक्रमण की पूरी चेन बनती चली गयी.
इसी युवक के परिवार के 23 लोग कोरोना संक्रमित है. और गांव के 120 लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
तो आप सब घर पर रहे। अपने और अपने परिवार वालों के सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा ‛Arogya Setu’ ऐप्प का इस्तेमाल करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.👇👇
0 टिप्पणियाँ