बिहार के नौ रेलवे स्टेशनों से 14 निजी ट्रेने चलेगी

बिहार में अब चलेंगी निजी ट्रेने रेल मंत्रालय ने ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी निजी ऑपरेटरों को सौंपने का प्रस्ताव तैयार किया है।



बिहार के नौ रेलवे स्टेशनों से 14 निजी ट्रेने चलेगी।
बिहार के नौ रेलवे स्टेशनों से 14 निजी ट्रेने चलेगी।
x













नीति आयोग और रेल मंत्रालय ने देश के 100 स्टेशनों से 150 ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी निजी ऑपरेटरों को सौंपने का प्रस्ताव तैयार किया है। इनमें बिहार के प्रमुख स्टेशनों से 14 निजी ट्रेनें चलने का प्रस्ताव भी है। ये स्टेशन के नाम है- पटना, दरभंगा, दानापुर, भागलपुर, कटिहार, पाटलिपुत्र, गया, बरौनी, और छपरा, नीति आयोग द्वारा हाल ही में ‛निजी भागीदारी: यात्री ट्रेन’ नामक परिचर्चा पत्र जारी कर लोगों से सुझाव मांगे है। इनमें कुछ ट्रेन सप्ताहिक, तो कुछ ट्रेन दैनिक होंगी. चयनित मांगो को करीब दर्जन भर क्लस्टर में बांटा गया है. निति आयोग के मसौदे में बीदारों के लिए कई नियम बनाये गए है. इसमें सरकारी अथवा गैरसरकारी संस्थायें भाग ले सकती है। लेकिन पिछले पांच साल की उनकी टेक्निकल कैपेसिटी 2700 करोड़ होनी जरूरी है.

पूर्व के नियम के अधीन आने वालों को छोड़, नये नियम के तहद एक बीदर को अधिकृत तीन कलस्टर की अनुमति दी जा सकती है। जो सबसे अधिक शेयर देगा, उसे ठेका मिलेगा.

ये भी पढ़े:- क्या है। पटना मेट्रो का रूट?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ